सहरसा, 24 दिसंबर। 72वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता फॉर मोइनुल हक कप फुटबॉल में मंगलवार यानी 24 दिसंबर, 2024 को खेले गए मुकाबले में अररिया ने जीत हासिल की। अररिया ने मधेपुरा को 2-0 से हराया। कटिहार के नही आने से खगड़िया का वाक ओवर मिला।
हाई स्कूल सिमरी सहरसा में आज खेले गए मैच में अररिया के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अररिया के जर्सी नंबर16 रवि कुमार ने खेल के 54वें मिनट में गोल किया।
अररिया के जर्सी नंबर 7 संतोष कुमार ने खेल के 59वें मिनट में अररिया के लिए दूसरा गोल किया। मध्यांतर तक दोनों टीम 0-0 बराबरी पर थी। मैच में निर्णायक के रूप में कैलाश पंडित, रौशन कुमार गुप्ता, आदित्य कुमार और सिद्धार्थ कुमार सिद्धेश थे। दूसरे मुकाबले में कटिहार के नहीं आने से खगड़िया जिला को वाकओवर।
सहरसा जिला के सचिव अशफाक आलम ने बताया कि पूर्णिया और जमालपुर रेल फाइनल राउंड में प्रवेश कर गई है। क्रिसमस के अवसर पर एक प्रदर्शनी फाइनल मैच जमालपुर रेल बनाम पूर्णिया के बीच खेला जाएगा।