पूर्णिया। शिशिर साकेत (नाबाद 159 रन, 113 गेंद, 15 चौका, 9 छक्का) और अभिषेक कुमार बाबू ( नाबाद 67 रन, 68 गेंद, 5 चौका, 2 छक्का) की बेहतरीन बैटिंग व आकिब रजा (3 विकेट) व सकलैन मुश्ताक (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पूर्णिया ने अररिया को 150 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
ग्रीन वैली स्टेडियम में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में खेले जा रहे हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टॉस जीत कर पहले खेलते हुए पूर्णिया ने पहले खेलते हुए 35 ओवर में 1 विकेट पर 251 रन बनाये। जवाब में अररिया की टीम 30.4 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई। पूर्णिया के शिशिर साकेत को बेस्ट बैटर और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। सकलैन मुश्ताक बेस्ट बॉलर बने।
मैच का लेखा जोखा
पूर्णिया की बैटिंग : 35 ओवर में 1 विकेट पर 251 रन
सरमन निगरोध ने 9 रन बनाये, रन आउट हुए
शिशिर साकेत ने 113 गेंद में 15 चौका व 9 छक्का की मदद से 159 रन की नाबाद पारी खेली
अभिषेक कुमार बाबू ने 68 गेंद में 5 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 67 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 16 रन बने
अररिया के बॉलरों के हाथ खाली रहे
अररिया की बैटिंग : 30.4 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट
रितुराज कुमार सिंह ने 22 गेंद में 12 रन बनाये
कुमार सात्विक ने 70 गेंद में 4 चौका की मदद से 37 रन बनाये
अशफाक ने 27 रन की पारी खेली
पूर्णिया की बॉलिंग
सकलैन मुश्ताक ने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाये
सैफ खान ने 25 रन देकर 1 विकेट लिये
रोहन कुमार ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाये
आकिब रजा ने 3 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट चटकाये। एक ओवर मेडन भी फेंका
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बैटर : शिशिर साकेत
बेस्ट बॉलर : सकलैन मुश्ताक





