पटना। भयंकर जल जमाव से जूझ रहे राजधानीवासियों के बीच अनुआनंद फाउंडेशन की ओर से राहत सामग्री बांटी गई। वरीय क्रिकेटर सह अनुआनंद फाउंडेशन के तकनीकी निदेशक सौरभ चक्रवर्ती, पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, रणजी ट्रॉफी प्लेयर हिमांशु हरी, राष्ट्रीय क्रिकेटर रूपक कुमार और अंडर-19 कप्तान अपूर्वा आनंद सहित कई क्रिकेटरों ने जलजमाव वाले इलाके राजेंद्रनगर के रोड नंबर-3, 4, 6, मोइनुल हक स्टेडियम का इलाका, लोहानीपुर, कदमकुआं इलाके में जाकर पीड़ितों के बीच बिस्कुट, पानी का बोतल, चूड़ा, ब्रेड, इलेक्ट्रोल पाउडर सहित गंदगी से बचने के लिए बिलचिंग पाउडर वितरित किया।
अनुआनंद फाउंडेशन के चेयरमैन विमल कुमार ने कहा कि हमारा फाउंडेशन आगे भी जलजमाव में फंसे लोगों को मदद करता रहेगा। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है।
अनुआनंद फाउंडेशन के तकनीकी निदेशक सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि कल पाटलिपुत्र कॉलोनी इलाके में राहत सामग्री वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में फाउंडेशन राजधानीवासियों के साथ खड़ा है।