कराची। आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने से वंचित रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। क्रिकेटर संन्यास की घोषणा करते जा रहे हैं वह भी टेस्ट क्रिकेट से जबकि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने वाली है।
कुछ दिन पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और अब वहाब रियाज को लेकर भी खबरें आ रही हैं।
पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पाकिस्तान की दुनिया न्यूज की रिपोट्र्स को माने तो रियाज ने इसके बारे में पीसीबी को जानकारी दे दी है।
वह अभी कनाडा टी-20 लीग में खेल रहे हैं और पाकिस्तान वापस आते ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। उनका संन्यास पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए काफी बुरी खबर हो सकती है।
34 वर्षीय वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए अपना पहला टेस्ट मैच 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 9 साल के कैरियर में उन्हें सिर्फ 27 ही मैच खेलने का मौका मिला है। इसमें उनके नाम 83 विकेट दर्ज हैं।
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के यूएई दौरे पर उन्होंने अंतिम टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद न्यूजीलैंड और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। टेस्ट में 2 बार ही उन्हें पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट मिले हैं।
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर के संन्यास के बाद एक भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि आमिर के बाद अब वहाब रियाज और हसन अली भी जल्द ही टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर देंगे।
अब वैसा होता भी दिख रहा है। रियाज दुनिया की लगभग सभी टी-20 लीग में खेलते हैं और टेस्ट से संन्यास की घोषणा करने वाले हैं। शोएब अख्तर की भविष्यवाणी ऐसे ही सही होती रही तो हसन अली भी टेस्ट को जल्द अलविदा कह सकते हैं।