पटना, 18 अक्टूबर। 36 रन पर पांच विकेट गिराने के बाद बिहार के गेंदबाज आंध्रप्रदेश को सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने से नहीं रोक पाये और एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी को छोड़ बिहार के बैटर अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे और बिहार वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट VINOO MANKAD TROPHY में 38 रनों से हार गया। अगस्त्या, तौफिक व अनूप ने थोड़ा अच्छा खेला पर जरुरत के मुताबिक बड़ा स्कोर नहीं कर पाये।
आंध्रप्रदेश ने टॉस हार कर पहले खेलते हुए खराब शुरुआत के बाद 50 ओवर में नौ विकेट पर 220 रन बनाये। जवाब में बिहार की टीम 42.4 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट हो गई।

चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। कप्तान अनिमेष के इस फैसले को बिहार के गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए शुरुआत के पांच बल्लेबाजों को 36 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसमें बिहार के बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का योगदान रहा पर इसके बाद आंध्रप्रदेश के दो बैटर केआर रुसिल और एम युवन ने ऐसा खुंटा गाड़ा कि टीम का स्कोर निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 220 रन पहुंच गया।
केआर रुसिल ने 127 गेंद में सात चौका व 1 छक्का की मदद से 102 रन बनाये जबकि एम युवन ने 85 गेंद में सात चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली।
बिहार की ओर से वासुदेव प्रसाद सिंह ने 49 रन देकर 3, विवेक यथार्थ ने 42 रन देकर 2, अनूप कुमार ने 42 रन देकर 1 और सत्यम कुमार ने 53 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में बिहार के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और अगस्त्या ने अच्छी शुरुआत की। इन दोनों के बीच 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी। अगस्त्या के रूप में बिहार को पहला झटका लगा। वे 39 गेंद में 4 चौका व 2 छक्का की मदद से 38 रन बनाये। इसके बाद जल्दी-जल्दी विकेट गिरते चले गए। इस बीच वैभव सूर्यवंशी ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वैभव सूर्यवंशी ने चार मैचों में एक में शतक और तीन मैचों में अर्धशतक जमाया है।

विकेट के गिरने की प्रक्रिया पर थोड़ी देर के लिए तौफिक और अनूप कुमार ने विराम लगाया। इन दोनों के बीच 39 रन की साझेदारी हुई। अनूप कुमार ज्यादा देर तक तौफिक का साथ नहीं दे पाये। अनूप कुमार 33 गेंदों में 20 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद एक छोर पर तौफिक जमे रहे पर किसी का साथ नहीं मिला। तौफिक ने 55 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।

आंध्रप्रदेश की ओर से टीवी साई सरवन ने 48 रन देकर चार, एम युवन ने 16 रन देकर 2, डीवीएस श्रीराम ने 25 रन देकर 2, टीए हेमंथ कुमार ने 32 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
ग्रुप ई में खेल रही बिहार टीम को चार मैचों में दो में जीत और दो में हार मिली है। बिहार अपना अंतिम मुकाबला जम्मू-कश्मीर से 20 अक्टूबर के खिलाफ खेलेगा।
