दरभंगा। मुजफ्फरपुर के ठाकुर देवाशीष (चार विकेट) और सरफराज (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के आगे मधुबनी की टीम पस्त हो गई और इन दोनों के बेहतरीन खेल की बदौलत मुजफ्फरपुर ने हेमन ट्रॉफी क्रिकेट (Hayman Trophy Inter District Cricket Tournament ) में मधुबनी पर 97 रनों की शानदार जीत दर्ज की।
दरभंगा के नेहरू स्टेडियम में खेले हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (Hayman Trophy Inter District Cricket Tournament ) के मिथिलांचल जोन के मैच में मधुबनी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। मुजफ्फरपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 41 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रन बनाये। जवाब में मधुबनी की टीम 60 रन पर ऑल आउट हो गई।
मुजफ्फरपुर के सरफराज बेस्ट बैटर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। आदर्श सिंह बेस्ट बॉलर बने।
मैच का लेखा जोखा
मुजफ्फरपुर की बैटिंग : 41 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट
आदित्य कुमार ने 18 रन की पारी खेली
पवन कुमार ने 47 गेंद में 29 रन बनाये
विकास रंजन ने 28 गेंद में 25 रन की पारी खेली
अतुल प्रियंकर ने 20 गेंद में 12 रन की पारी खेली
सरफराज ने 31 गेंद में 39 रन बनाये
शुभम कुमार ने 15 रन की पारी खेली
मधुबनी की बॉलिंग
आयुष आनंद ने 14 रन देकर 3 विकेट चटकाये
अरविंद कुमार ने 20 रन देकर 3 विकेट झटके
आदर्श सिंह ने 46 रन देकर 4 विकेट चटकाये
मधुबनी की बैटिंग : 16.4 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट
प्रीतम कुमार ने 21 गेंद में 14 रन बनाये
रौशन माधव ने 5 और विभूति भास्कर ने 9रन बनाये
आदर्श सिंह ने 21 रन की पारी खेली
मुजफ्फरपुर की बॉलिंग
रणधीर दूबे ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मो कैफ ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये
ठाकुर देवाशीष ने 12 रन देकर 3 विकेट चटकाये
सरफराज ने 22 रन देकर चार विकेट लिये
मैच का हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बैटर : सरफराज
बेस्ट बॉलर : आदर्श सिंह





