पटना, 6 जनवरी। अनूप कुमार () की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत अनीसाबाद क्रिकेट क्लब ने इंद्रदेव राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में अनीसाबाद क्रिकेट क्लब ने एलबीएस सीसी को 3 विकेट से पराजित किया।

टॉस एलबीएस सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाये। सौभाग्य मिश्रा ने 60 और युवराज ने 43 रन की पारी खेली। अनीसाबाद क्रिकेट क्लब की ओर से अमृत आदित्य ने 3 और हरिओम शर्मा ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में अनीसाबाद क्रिकेट क्लब ने अनूप के नाबाद 65 रन की मदद से 17.1 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। एलबीएस सीसी की ओर से हरिओम शर्मा ने 3 विकेट चटकाये। अनीसाबाद क्रिकेट क्लब के अमृत आदित्य (39 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना के पूर्व मेयर श्याम बाबू राय ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
एलबीएस सीसी : 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन, युवराज 43, सौभाग्य मिश्रा 60, अतिरिक्त 35,हर्ष उत्तम 1/4, रंजन कुमार 1/46, हरिओम शर्मा 2/22, अमृत्य आदित्य 3/17
अनीसाबाद क्रिकेट क्लब : 17.1 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन, डब्लू कुमार दास 19, अमृत आदित्य 39, अनूप कुमार नाबाद 65, अतिरिक्त 15,हरिओम शर्मा 3/30, दीपक कुमार 2/27, ओम प्रकाश 1/10, अर्णव दत्ता 1/25
