अरवल। अरवल जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में झुनाठी खेल मैदान पर चल रहे रुबन कप जिला क्रिकेट लीग में शांतिपुरम स्पोर्ट्स क्लब ने आर ए एस स्पोर्ट्स क्लब को 35 रनों से पराजित कर दिया।
आज सुबह शांतिपुरम के कप्तान बंशीधर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पूरी टीम 29.2 ओवर में 138 रन बनाकर आउट हो गयी। शांतिपुरम कि ओर से वेंकटेश ने 22, शुभम ने 21, अनुराग ने 19, राहुल ने 14, बंसी ने 13, अश्वनी ने 12 तथा मिथलेश ने 10 रनों के योगदान दिया। अतिरिक्त के रूप में 18 रन बने। गेंदबाजी में सूरज ने 4, कप्तान जितेंद्र ने 3, हामिद ने 2 तथा हर्ष ने 1 विकेट चटकाए।
जबाब में खेलने उतरी आर ए एस की पूरी टीम 25.2 ओवर में 103 रन बनाकर आउट हो गयी। आनंद प्रकाश ने शानदार 5 ओवर में 1 मेडेन रखते हुए 14 रन देकर 5 सफलता हासिल की। आर ए एस की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान जितेंद्र ने 18, हर्ष एवं गौरव ने 15-15 तथा गुलशन ने 13 रनों के योगदान दिया। अतिरिक्त के रूप में 27 रन बने। गेंदबाजी में आनंद के अलावा मिथलेश एवं अनुराग ने 2 – 2 तथा प्रकाश ने 1 सफलता हासिल की।
आज के मैच में अभिमन्यु कुमार एवं राम कुमार ने अंपायर तथा सचिन ने स्कोरर की भूमिका निभाई। लीग में कल सद्भावना क्रिकेट क्लब बनाम सूर्यपुर एकादश के मैच खेला जाएगा।