विज्क आन जी। विश्वनाथन आनंद ने टाटा स्टील शतरंज मास्टर्स के दसवें दौर में रूस के निकिता वितुइगोव से ड्रॉ खेला जिससे शीर्ष तीन में रहने की उनकी संभावना भी खत्म हो गई।
अमेरिका के फेबियानो कारूआना ने अलीरजा फिरोजा को हरा कर एकल बढ़त बना ली है। अब 13 दौर के इस टूर्नामेंट के सिर्फ तीन दौर बाकी है। कारूआना के सात अंक है जबकि कार्लसन उनसे आधा अंक पीछे है। आनंद के 4-5 अंक हैं।
चैलेंजर वर्ग में डेविड एंटोन गुजारो ने दस मैचों में सात अंक लेकर एकल बढत बना ली है। उन्होंने यूक्रेन के पावेल एजानोव को हराया। भारत के सूर्यशेखर गांगुली के छह अंक है जिन्होंने हमवतन निहाल सरीन से ड्रॉ खेला।