इंडहोवेन (नीदरलैंडस)। पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथ आनंद ने शुक्रवार को टाटा स्टील्स मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में अमेरिका के जैफरी शियोंग को हरा अपनी पहली जीत दर्ज की।
आनंद अपनी फॉर्म से संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्होंने शियोंग के खिलाफ दमदार वापसी की। यह जीत उन्हें एक हार और तीन ड्रॉ के बाद मिली है।
सफेद मोहरों से खेल रहे आनंद ने किंग साइड अटैक से शुरुआत की और मैच के बीच में इसका फायदा उन्हें बढ़त के तौर पर मिला। शियोंग ने उन्हें दूर रखने की कोशिश की लेकिन अंत में बाजी आनंद के हाथ ही लगी। इस जीत से मिले 2.5 अंकों से आनंद छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।