रांची। रविवार को गांधीनगर बैडमिंटन एकेडमी एवं रिलेशनस के संयुक्त तत्वावधान में गांधीनगर रिक्रिएशन क्लब में जे एस सी ए के पूर्व अध्यक्ष स्व अमिताभ चौधरी जी की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय स्व अमिताभ चौधरी मेमोरियल बैंडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।
प्रतियोगिता के पहले खिलाड़ियों ने स्व अमिताभ चौधरी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डी ए वी गांधीनगर स्कूल के प्राचार्य डॉ एस के सिन्हा, रंजित सिंह,विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ मनीष कुमार,रिलेशनस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, संजर खान, सरोज कांत मिश्रा,राहुल कुमार दुबे, गोविंद झा समेत सभी अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।
इस प्रतियोगिता में 50 बच्चे भाग ले रहें हैं ..
आज के फाइनल मैच के परिणाम इस प्रकार है:
जूनियर बालक वर्ग में…पहले मैच में आशुतोष ने रक्षित को 15-10 ,15- 13 से हर।या,वही दूसरे तन्मय ने ने अनमोल 15-11 से हराया।
इस मैच में प्रथम आशुतोष कुमार द्वितीय रक्षित और तृत्य अनुराग रहे।
वहीं सीनियर बालक वर्ग में तन्मय ने आदया को 21- 15,21- 18 से हर।या।
इस मैच में प्रथम तन्मय, द्वितीय आद या, तृतीय ईशान रहे।
वहीं बालिका वर्ग में भूमिका ने काजल को 15-10 15-09 से हर।या।
प्रथम भूमिका, द्वितीय काजल और तृतीय टीटू रहे। यह जानकारी अमन ने दी।