पटना। अंशुल क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षु लेफ्ट आर्म स्पिनर अमित ने नालंदा में खेले गए एक प्रदर्शनी मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाये। यह मैच अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने 96 रनों से जीता। यह नालंदा के एनसीसी क्लब के साथ खेला गया था। बैटिंग में अंशुल क्रिकेट एकेडमी की ओर से वेदांत कुमार ने 54, लव ने 65 और विनीत ने 29 रन बनाये।
अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन पर अंशुल क्रिकेट एकेडमी के निदेशक राहुल सिंह, मैनेजर संदेश कुमार ने पूरी टीम और सपोर्टिंग स्टॉफ को बधाई दी है और आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया है।