पटना, 22 मई। बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित बिहार स्टेट यूथ फुटबॉल लीग 2024 Bihar State Youth Football League में कुल 8 मुकाबले खेले गए। आगे देखें मैचों के परिणाम
अंडर-17 बालक वर्ग
यूईएफसी ने रेड हिट को हराया
इस मुकाबले में यूईएफसी ने एक गोल पहले हाफ और दूसरा गोल दूसरे हाफ में दागा और 2-0 से जीत हासिल की।
खेल के 12वें मिनट में ईयूएफसी की ओर से रिशंत वर्मा और 63वें मिनट में अजमल खान ने गोल दागा।
इस मैच में खिलाड़ी लाल-पीले भी हुए। ईयूएफसी के तनिष्क गौर को रेड कार्ड दिखाया गया। दो पीला कार्ड होने के कारण खेल के अंतिम क्षण में मैदान से बाहर जाना पड़ा। रेड हिट के शिव कुमार किस्कू को पीला कार्ड दिखाया गया।
इंपीरियल एफसी ने दर्जन से 1 गोल कम दागे
आरडीपीएस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंपीरियल एफसी ने दर्जन से 1 गोल कम दागे यानी कुल 11 गोल दागे और 11-0 से आरडीपीएस को हराया। इंपीरियल की ओर से सैहल तोडू ने 10वें मिनट, महेंद्र सोरेन ने 17वें, 45वें मिनट, 55वें मिनट और 70वें मिनट में गोल दागे।
ओम मंडल ने 27वें और 28वें मिनट, रोहन मरांडी ने 48वें व 62वें मिनट, बाबूजोन मुरमुर ने 67वें मिनट और डेनियल चौर ने 69वें मिनट में गोल दागा। इस मैच में महेंद्र सोरेन ने हैट्रिक गोल दागा। इस मैच में आरडीपीएस के सचिन कुमार को पला कार्ड दिखाया गया।
एआरएमएफए ने विशाल यूनाइटेड एफसी को हराया
इस मैच में पीटर मरांडी द्वारा खेल के 15वें मिनट और 18वें मिनट में किये गए गोल की मदद से एआरएमएफए ने विशाल यूनाइटेड एफसी को 2-1 से हराया। विशाल यूनाइटेड की ओर से बादल टुडू ने दूसरे मिनट में गोल दागे पर इस बढ़त को कायम नहीं रख पाये।
यूराशिया ने पीएसएफए को 1-0 से हराया
मोनू कुमार द्वारा खेल के 75वें मिनट यानी इंजुरी टाइम में किये गए गोल की मदद से यूराशिया ने पीएसएफए को 1-0 से हराया। इस मैच में गोल से ज्यादा पीला कार्ड दिखाया गया। यूराशिया के निशांत राज, मोहम्मद अफगान और पीएसएफए के नसीम खा और रोहित कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।
पीएफसी बनाम बीएसएसए मुकाबला ड्रा
बालक अंडर-17 में पीएफसी और बीएसएसए के बीच खेला गया मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा। इस मैच में पीएफसी के करण कुमार और बीएसएसए के वी कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।
बालक अंडर-15
मनोज कमलिया स्टेडियम पटना सिटी में बुधवार से बिहार स्टेट यूथ फुटबॉल लीग के मुकाबले की शुरुआत हुई। पहले दिन अल्फा स्पोट्र्स ने दोहरी जीत हासिल की। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) के आलोक और रितेश ने हैट्रिक जमाई।
अल्फा स्पोट्र्स ने आरडीपीएस को हराया
इस मैच में अल्फा स्पोट्र्स ने आरडीपीएस को 2-1 से पराजित किया। अल्फा की ओर से लाल पूर्ति ने खेल के 24वें और साहिल कुमार ने 41वें मिनट में गोल दागे। आरडीपीएस की ओर से कन्हैया मालिक ने 29वें मिनट में गोल किया। इस मैच के मुख्य रेफरी संतोष कुमार सिंह थे जबकि रौशन गुप्ता और अजय उरांव सहायक रेफरी थे। मनीष कुमार चौथे रेफरी थी।
पीएसपीएफ ने विशाल यूनाइटेड एफसी को दी मात
मनोज कमलिया स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जयंत शर्मा (7वें मिनट) और साजिद अहमद (34वें मिनट) द्वारा किये गए गोल की मदद से पीएसपीएफ पहले हाफ में 2-0 से आगे था। दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही आकाश लोहार (36वें मिनट) ने गोल कर अपनी टीम को 3-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा। इस मैच के मुख्य रेफरी मनीष कुमार थे। सहायक रेफरी के रौशन गुप्ता और अजय उरांव थे। संतोष कुमार सिंह चौथे रेफरी थे।
बीएसएसए के आलोक व रितेश की हैट्रिक
एआरएमएफए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) के आलोक कुमार और रितेश ने हैट्रिक जमाई। आलोक कुमार ने 9वें, 43वें और 59वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की जबकि रितेश ने 31वें, 48वें और 49वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। एक अन्य गोल करण हेम्ब्रम ने किया। एआरएमएफए की ओर गोल करने के कई प्रयास किये पर बीएसएसए की मजबूत रक्षा पंक्ति के आगे उनकी एक न चली। इस मैच के मुख्य रेफरी अभय कुमार सिंह थे। सहायक रेफरी के रूप में मिथिलेश कुमार और अभिषेक कुमार सिंह थे। मोहम्मद रजी अहमद चौथे रेफरी थे।
अल्फा ने विशाल यूनाइटेड एफसी को दी मात
पहले दिन के आखिरी मुकाबले में अल्फा स्पोट्र्स ने विशाल यूनाइटेड एफसी को 4-0 से हराया। अल्फा की ओर से लाल सिंह पूर्ति ने खेल के 29वें और 58वें मिनट में गोल किया। गौरव कुमार ने 39वें और सौम्या सोरेन ने 59वें मिनट में गोल दागा। इस मैच के मुख्य रेफरी मोहम्मद रजी अहमद थे जबकि सहायक रेफरी अभिषेक कुमार सिंह और मिथिलेश कुमार थे। चौथे रेफरी अभय कुमार सिंह थे।



