पटना, 14 अक्टूबर। नसीब स्पोट्र्स एकेडमी की मेजबानी में मंगलवार यानी 14 अक्टूबर, 2024 से एकेडमी के टेनिस कोर्ट पर ऑल इंडिया रैंकिंग अंडर-12 बालिका व बालक टेनिस प्रतियोगिता का आगाज हुआ। पहले दिन खेले गए मुकाबले में बिहार के क्रियांश जुगनू, कुमार अंशुमान, कविन ओझा, आरव ढाढनिया, अंकुर आलोक ने बालक वर्ग में जीत हासिल की। मैच का उद्घाटन एकेडमी के टेनिस विंग के प्रभारी सतीश प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अखिल भारतीय टेनिस संघ द्वारा अनुमोदित यह प्रतियोगिता बिहार लॉन टेनिस संघ के बैनर तले खेली जा रही है।
पहले दिन का परिणाम
लड़कों के परिणाम – पहला राउंड (32 खिलाड़ियों का ड्रॉ)
सारांश झा (पश्चिम बंगाल) ने प्रियांश ठाकुर (बिहार) को 6-2, 6-4,क्रियांश जुगनू (बिहार) ने अनुराभ श्रीवास्तव (उत्तर प्रदेश) को 6-2, 6-4, शिवांश सिंह (छत्तीसगढ़) ने इसित्वा भारद्वाज (बिहार) को 6-3, 4-6, 6-4, कुमार अंशुमान (बिहार) ने प्रांजल श्रीवास्तव (बिहार), शिवांश सिंह (उत्तर प्रदेश) ने वेदांश बैद (बिहार) को 6-4, 7-5, तनिष देबनाथ (असम) ने ईशान कालरा (बिहार) को 6-0, 6-2, कविन ओझा (बिहार) ने सार्थक सिंह (बिहार) को 6-2, 6-3,आरव ढांढनिया (बिहार) ने श्रेष्ठ कुमार (असम) को 6-2, 6-1,अंकुर आलोक (बिहार) ने शितिज प्रसाद को हराया (महाराष्ट्र) 6-1, 6-4 से हराया।
बालिका वर्ग में प्री क्वार्टरफाइनल राउंड (32 खिलाड़ियों का ड्रा) 15 अक्टूबर 2024 को खेला जाएगा