भोरे (गोपालगंज), 18 मार्च। स्थानीय प्रखंड के कोरेयां खेल मैदान पर चल रहे बच्चा राय उपेंद्र राय स्मृति अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में चक्रधरपुर की टीम ने गोरखपुर को 3 -0 से हरा कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
गोरखपुर के एक खिलाड़ी को रेफरी के द्वारा गलत खेलने के कारण रेड कार्ड दिया गया। इसके बाद दोनों ही टीमें काफी जोर लगा कर खेलने लगी। मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि रामनगर मठ के महंत हेमकांत शरण देवाचार्य जी महाराज और तेज नारायण राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
दोनों ही टीमें विदेशी खिलाड़ियों को लेकर मैच में उतरी थी। खेल के शुरुआती दूसरे मिनट ने ही सेंटर से खेल रहे चक्रधरपुर के स्ट्राइकर सुलाल टोपनो ने शुरुआत के दूसरे मिनट में ही पहला गोल कर अपनी टीम को 1 – 0 की बढ़त दिला दी। खेल के 33 वें मिनट में गोरखपुर के विदेशी खिलाड़ी जैक को उनके गलत खेल के कारण रेड कार्ड दिया गया।
इसके बाद मैच में काफी तना तनी बनी रही। लगभग 5 मिनट तक खेल रुका रहा। खेल के 39वें मिनट में चक्रधरपुर के खिलाड़ी डॉबो ने दूसरा गोल कर दिया। मध्यांतर तक स्कोर 2- 0 रहा।
मध्यांतर के बाद चक्रधरपुर के खिलाड़ी सुलाल टोप्नो ने टीम के लिए तीसरा और अपना दूसरा गोल किया। गोरखपुर 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी, जिसका प्रभाव उसके खेल पर भी पड़ा। कई प्रयास किए गए। लेकिन गोरखपुर को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। रेफरी की भूमिका में राहुल कुमार, मनीष कुमार, रौशन गुप्ता और धर्मनाथ यादव थे।
मौके पर जिला पर्षद उपाध्यक्ष अमित कुमार राय, पूर्व जिला पार्षद मुकुल राय, किरण राय, गिरीश राय, मुखिया सुनील कुमार राय, पूर्व मुखिया पप्पू राय, दीपू शाही, अंजय राय, सुरेंद्र पाठक, गप्पू सिंह, राकेश शाही, आदि मौजूद थे।
19 मार्च का मैच
यूथ क्लब, नेपाल बनाम आसनसोल रेलवे