35 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

ऑल बिहार स्टेट स्क्वैश क्लोजड चैंपियनशिप : श्रेष्ठ, अभिषेक, शिवायन फाइनल में

पटना। ऑल बिहार स्टेट स्क्वैश क्लोज्ड चैम्पियनशिप के दूसरे दिन बालक-11 वर्ग के खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में श्रेष्ठ केसरी ने कुणाल कुमार यादव को 11-1,11-7,11-3 से हरा फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरे खेले गये सेमीफाइनल में अभिषेक कुमार ने अविनाश चंद्र को 11-1,11-2,11-4 से हरा फाइनल में जगह बनाई जबकि बालक-15 वर्ग में पहले सेमीफाइनल मुकाबले में शिवायन गुप्ता ने सारांश मिश्रा को 11-9,11-4,11-3, कुंदन कुमार ने शकिक रहमानी को 11-9,11-1,11-7 से हरा कर फाइनल में जगह पक्की की।

बालक- 17 वर्ग में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में प्रियांश केडिया ने कौशाग्र सर्राफ को 11-9,11-5,11-3 से हरा फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे खेले गए मैच में वात्सल्य सराफा ने आदित्य कुमार को 11-0,11-0,11-1 से हरा फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया जबकि खेले गए बालक-19 वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में प्रियांश केडिया ने रोहित अबूरी को 11-3,11-3,11-1 से जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में जगदीश पोन्डा ने रत्न कुमार को 11-3,11-3,11-1 से हरा फाइनल में जगह पक्की की।

वहीं बालिकाओं 11 वर्ग के खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अर्पणा सिंह ने अंशु वर्मा को 11-4,11-5,11-2 से और दूसरे सेमीफाइनल में स्नेह कुमारी ने अंशु वर्मा को 11-0,11-0,11-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई जबकि बालिका 15 वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले मेंआद्रिका सिंह ने खुशी शर्मा को 11-3,11-1,11-2 से हराकर फाइनल में पहुंचीं।

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में खुशी कुमारी ने रिषिका कुमारी को 11-1,11-1,11-2 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की वहीं 19 बालिका वर्ग में अनामिका कुमारी ने आरती बेलवा को 11-3,11-8,11-2 से और मन्नत गुप्ता ने आद्रिका को 11-6,11-1,11-5, से हरा फाइनल में जगह पक्की की जबकि पुरूष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गौरव कुमार ने कौशाग्र को 11-2,11-4,11-8, से और दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अब्दुर रहमान ने शिवम् कान्त को 11-4,11-5,11-2 से हरा फाइनल में पहुंचे।

वहीं महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सन्नी मेहता ने स्मिता अग्रवाल को 11-1,11-5,11-8 से और दूसरे सेमीफाइनल मैच में मन्नत गुप्ता ने विनिता कोचर को कड़े मुकाबले में 11-9,11-8,10-12 और 15-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

कल रोटरी बिहार/झारखंड के गवर्नर गोपाल खेमका द्वारा विजेता खिलाड़ियों को संध्या 5 बजे पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर समान्नित अतिथि डॉ संजय संथालिया, निदेशक सह स्पोट्र्स इंचार्ज बांकीपुर क्लब,अरजीत पट्डा, खेल अधिकारी एनआईटी, पटना उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights