पटना, 24 अक्टूबर। लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट में गुरुवार यानी 24 अक्टूबर, 2024 को खेले गए मुकाबले में एके क्रिकेट एकेडमी और हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी (एचपीसीए) ने जीत हासिल की। एके क्रिकेट एकेडमी ने बीपीसीए ब्लास्टर को 4 विकेट जबकि एचपीसीए ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से मात दी।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए पहले मैच में बीपीसीए ब्लास्टर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 15.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 90 रन बनाये। जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 8.3 ओवर में 6 विकेट पर 91 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मंजीत कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार बिजनेसमैन रिषि राज ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में टॉस लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 138 रन बनाये। अनिरुद्ध राज ने अकेले 100 रन की पारी खेली। एचपीसीए के विनीत यादव ने 20 रन देकर 5 विकेट चटकाये।
जवाब में राहुल यादव (73 रन) और संस्कार प्रभाकर (58 रन) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत एचपीसीए ने 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 144 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के विनीत यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रणजी प्लेयर हिमांशु हरि ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
बीपीसीए ब्लास्टर : 15.5 ओवर में 90 रन पर ऑल आउट मोहित श्रीवास्तव 19, श्रियांश सिंह 11, दीपक कुमार नाबाद 14, अतिरिक्त 32, सुमित 2/20, मंजीत कुमार 4/4, विशाल 3/32
एके क्रिकेट एकेडमी : 8.3 ओवर में 6 विकेट पर 91 रन, अविनाश 10, आदित्य रिशुरंजन 32, अविनाश भारती नाबाद 6, अतिरिक्त 30, दीपक 2/30,केशव राज 1/19, कुमार क्षितिज आनंद 1/13, बालाजी 2/6
दूसरा मैच
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 19.3 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट अनिरुद्ध राज 100, अतिरिक्त 19, वैभव 1/12, गुड्डू 3/29, विनीत यादव 5/20, संस्कार प्रभाकर 1/13
एचपीसीए : 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 144 रन, संस्कार प्रभाकर नाबाद 58, राहुल यादव नाबाद 73, राहुल कुमार 1/44