पटना। एनआईटी पटना मे इंट्रा मुरल स्पोट्र्स की शुरुआत हो चुकी है जिसके अंतर्गत शनिवार को क्रिकेट का पहला मैच मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के बीच खेला गया जिसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग को 51 रनों से जीत मिली।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विभाग की तरफ से अजीत सिंह ने 91 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। वहीं रूपेश दावक ने 29 रन और राहुल राज में 14 रन बनाया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग की विभाग की तरफ से किशन कुमार ने 23 रन ,अरशद हयात ने 19 रन, राहुल कासवान ने 11 रन, गुलशन मीणा ने 11 रन, पंकज भारती ने 10 रन और शिवम सिंह ने 9 रन बनाया । यह मैच एनआईटी पटना के क्रिकेट के कोच मोनू रंजन और छात्र गतिविधि एवं खेलकूद अधिकारी अरिजीत पुटातुंदा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
एथलेटिक्स मीट के अंतर्गत मिक्स रिले रेस में आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट को गोल्ड मेडल , मेकेनिकल डिपार्टमेंट को सिल्वर मेडल और इंटीग्रेटेड एमएससी को ब्रोंज मेडल मिला। आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट की तरफ से राखी ,संदरा, अभिषेक, वामसी वहीं मेकेनिकल डिपार्टमेंट की तरफ से सोनी,चंदन,पंकज, तृप्ति और इंटीग्रेटेड एमएससी डिपार्टमेंट की तरफ से श्रेया ,बंदना,रवी ,अभदीस ने हिस्सा लिया।
दूसरे इवेंट लोंग जंप था जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के साई तेजा ने पहला और विपिन कुमार सिंह ने तीसरा स्थान में जीत हासिल किया। वही इंटीग्रेटेड एमएससी के अभदीस ने दूसरा स्थान हासिल किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी निरंजन कुमार और राहुल कुमार ने दिया।