हिमाचल में कबड्डी पर मचे घमासान और एसोएिशसन से चल रही तनातनी के बीच स्टार प्लेयर अजय ठाकुर ने प्रो कबड्डी में खेलने से भी इनकार कर दिया है। अजय ठाकुर ने प्रो कबड्डी लीग प्रबंधन को बाकायदा पत्र भेजकर 9वें सीजन में प्रो कबड्डी का हिस्सा न बनने की बात कही है।
बतातें चलें कि बेहतरीन खेल की बदौलत कबड्डी प्रेमियों के चहेते बने अजय को इस बार प्रो कबड्डी में खेलते हुए न देख पाना उनके प्रशंसकों के लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा। पद्मश्री अजय ठाकुर ने प्रो कबड्डी लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी को भेजे पत्र में कहा है कि वह व्यक्तिगत कारणों से इस प्रो कबड्डी के नौवें संस्करण में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इसलिए मुझे इस बार की नीलामी से बाहर रखा जाए।
अजय ने दसवें सीजन में प्रो कबड्डी में हिस्सा लेने का जिक्र भी पत्र में किया है। पिछले सीजन में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी स्टार अजय ठाकुर दबंग दिल्ली की तरफ से खेले थे। सनद रहे कि अजय ठाकुर व एसोसिएशन के बीच उपजे विवाद के बाद जहां ज्यादातर खिलाडिय़ों का सर्मथन अजय को मिल रहा है, वहीं एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी भी अजय के सर्मथन में उतर आए हैं। दिन-ब-दिन बढ़ते विवाद के बीच अब अजय ठाकुर के प्रशंसकों को अजय के प्रो कबडडी का हिस्सा न बनने से और निराशा मिलनी लाजिमी है।