Saturday, May 3, 2025
Home बिहारअन्य अजय कुमार बने Bihar Olympic Association के सुप्रीमो

अजय कुमार बने Bihar Olympic Association के सुप्रीमो

पूर्व आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार बने सचिव, बिहार ओलंपिक संघ की नई कार्यकारिणी हुई गठित

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 2 मई। स्वर्ण पदक विजेता ताइक्वांडो खिलाड़ी, बिहार ताइक्वांडो संघ, भारतीय ताइक्वांडो संघ के पूर्व महासचिव सह पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अजय कुमार बिहार ओलंपिक संघ के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।

 

1 मई यानी गुरुवार को हाजीपुर के अनामिका होटल में हुए बिहार ओलंपिक संघ के चुनाव में अजय कुमार को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया। पूर्व आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार सचिव पद पर निर्वाचित किये गए हैं। कोषाध्यक्ष मो0 मुख्तार खान होंगे जबकि वरीय उपाध्यक्ष अखौरी विश्वदीप, उपाध्यक्ष मनोज कुमार एवं नूतन कुमारी, संयुक्त सचिव अनीस बारी एवं सुमन मिश्रा तथा कार्यकारिणी सदस्य सादिक अख्तर, अखिलेश्वर नाथ तिवारी, शिल्पी जायसवाल, अनुराग कुमार, विपुल कुमार सिंह, पूजा राय, देवाशीष बनर्जी  और अंशा बने।

 

चुनाव निर्वाचन अधिकारी गंगा प्रसाद अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (सेवानिवृत) की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। चुनाव उपरान्त पूर्व अध्यक्ष बिहार ओलम्पिक संघ अब्दुल बारी सिद्वीकी ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। साथ ही बिहार ओलम्पिक संघ के लिए हमेशा साथ खड़ा रहने की बात कही।

 

पूर्व महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा कि मैंने हमेशा खेल एवं खिलाड़ियों का मदद किया है और मैं हमेशा आप लोगों के साथ हूं।

 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार ने सभी संघ के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बिहार ओलंपिक संघ आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में खेल को आगे बढ़ाने के लिए बिहार ओलंपिक संघ राज्य सरकार के साथ मिलकर बेहतर संबंध बनाते आगे बढ़ने कोशिश करेगा जिससे खिलाड़ियों को हर तरह से मदद की जा सके।

 

अजय कुमार ने कहा कि मैं एक खिलाड़ी रहा हूं और खेल और खिलाड़ियों की हर समस्या से वाकिफ हूं। हम सबों का एकमात्र उद्देश्य है बिहार को खेल के क्षेत्र राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्षितीज पर ले जाना। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी को टीम भावना के साथ काम करना होगा।

 

नवनिर्वाचित सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि यह चुनाव पूरी तरह से भारतीय ओलम्पिक संघ एवं नेशनल स्पोर्टस कोड को ध्यान में रखकर किया गया है। जिसके अनुसार 30 प्रतिशत महिलाओं को बिहार ओलम्पिक संघ में निर्वाचित किया गया है।

 

बिहार ओलंपिक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारयों को बिहार सरकार के खेल विभाग के मंत्री सुरेन्द्र मेहता, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण रवीन्द्रन शंकरण, प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, ओड़िशा सरकार संजय कुमार सिंह (आई0ए0एस0) एवं अधिवक्ता, बिहार ओलम्पिक संघ नेहा सिंह ने बिहार ओलम्पिक संघ, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी व खिलाड़ी गणों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights