पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चल रहे रामानंद तिवारी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में विड्स क्रिकेट एकेडमी ने पटना किंग एकादश को 5 विकेट पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। विड्स के गेंदबाज आदर्श ने हैट्रिक विकेट लिया।
सरदार पटेल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पटना किंग एकादश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग किया।
पहले बैटिंग करते हुए पटना किंग एकादश की पूरी टीम17.4 ओवर में 110 रन पर आउट हो गई। ब्रजेश ने सर्वाधिक 33 रन 7 चौका के सहारे बनाए। सचिन ने 22 रन बनाए। विड्स के लिए गेंदबाजी कर रहे आदर्श ने 22 रन देकर 5 विकेट लिये। आदर्श ने 18वें ओवर के दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार तीन बल्लेबाजों को आउट कर हैट्रिक विकेट लिया।
जवाब में बैटिंग करने उतरे विड्स क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 17.4 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बना अपनी टीम को 5 विकेट से विजयी बना दिया। अनिमेष ने 29 गेंद पर 10 चौका के सहारे नाबाद 50 रन बनाए। सुमित व अदान ने 13-13 रन बनाए। अतिरिक्त के रूप में 19 रन मिला। रोहित ने 13 रन देकर दो विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज आदर्श को अंपायर अमित कुमार व यतेन्द्र कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पटना किंग –17.4 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट, ब्रजेश 33 रन, सचिन 22 रन, सत्य प्रकाश 11 रन, अतिरिक्त 24 रन,आदर्श 5/22,अनिमेष 1/18, संस्कार 1/17, रन आउट-2
विड्स क्रिकेट एकेडमी-17.4 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन, अनिमेष नाबाद 50 रन, सुमित 13 रन, अदान 13 रन, सत्यम 12 रन, अतिरिक्त 19 रन, रोहित 2/13, आकाश 1/10, सचिन 1/14,ब्रजेश 1/15