Saturday, April 19, 2025
Home Slider प्रधान प्रायोजक के तौर पर आईओए से जुड़ा अडानी ग्रुप

प्रधान प्रायोजक के तौर पर आईओए से जुड़ा अडानी ग्रुप

by Khel Dhaba
0 comment

अडानी समूह की खेल शाखा- अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने आगामी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों 2022, हांग्जो एशियाई खेलों 2022 और पेरिस ओलंपिक खेलों 2024 के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ करार किया है। यह दूसरी बार है जब अडानी समूह आईओए के साथ एक मंच पर आया है। इससे पहले आईओए औऱ अडानी समूह के बीच 2021 में एक साझेदारी हुई थी, जिसके तहत समूह ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान भारतीय दल को प्रायोजित किया था।

अडानी समूह भारत को अग्रणी खेल राष्ट्र बनाने की दिशा में एक अहम भूमिका निभाना चाहता है और खिलाड़ियों को नर्चर करने के साथ-साथ उनका ध्यान रखने के लिए तथा खेल अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए एक विश्व स्तरीय पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण का पक्षधर है। आईओए के साथ उसकी यह साझेदारी इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है, जिसके माध्यम से वह अपने स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है।

आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने एक बयान में कहा, हमें वैश्विक प्लेटफार्मों पर भारतीय एथलीटों का प्रतिनिधित्व करने की हमारी यात्रा में अदानी स्पोर्ट्सलाइन की भागीदारी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। कॉरपोरेट भागीदारी से उभरते खेल सितारों को मदद मिलेगी, जिससे भारत वास्तव में एक खेल राष्ट्र बन सकेगा।

इस अवसर पर अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक प्रणव अदानी ने कहा कि भारत को गौरव दिलाने के लिए अपने एथलीटों की यात्रा का समर्थन करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम इस यात्रा का जश्न अपनी पहल GarvHai के माध्यम से मनाते हैं। आईओए के साथ जुड़ाव भारतीय दल के लिए अपना सहयोग, समर्थन औऱ उनकी जीत के लिए अपने उद्गार को व्यक्त करने का एक स्वाभाविक तरीका है।”

अडानी स्पोर्ट्सलाइन के पास प्रो कबड्डी लीग, अल्टीमेट खो खो लीग, बिग बाउट बॉक्सिंग लीग और इंटरनेशनल लीग टी20 (क्रिकेट) सहित प्रमुख भारतीय और वैश्विक प्लेटफॉर्म वाली फ्रेंचाइजी टीमें हैं। यह हर साल अडानी अहमदाबाद मैराथन का भी आयोजन करता है, जो अब भारत में शीर्ष चार मैराथनों में शामिल हो गया है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights