27 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

National Javelin Day इवेंट में अभिषेक & मीनू को सीनियर कैटेगरी का Gold Medal

पटना, 8 अगस्त। 7 अगस्त नेशनल जेवलिन डे के अवसर पर पाटलिपुत्र खेल परिसर ,कंकड़बाग ,पटना में बिहार के खिलाड़ियों के लिए जेवलिन थ्रो की प्रतियोगिता आयोजित की गई । बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज ने बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली की उपस्थिति में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

7 अगस्त 2020 को टोक्यो ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर देश को गौरवान्वित किया था , जेवलिन में गोल्ड जीतने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बने थे नीरज चोपड़ा। उन्हीं के सम्मान में हर वर्ष 7 अगस्त को नेशनल जेवलिन डे मनाया जाता है। बिहार में भी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा इसका आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर पाटलिपुत्र खेल परिसर के स्टेडियम में नीरज चोपड़ा की एक वाल पेंटिग और खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण के ऑफिस में नीरज चोपड़ा के एक पोर्ट्रेट का भी अनावरण किया गया।

इस प्रतियोगिता में अंडर 14,16,18,20 बालक बालिका के अलावा 20 वर्ष से ऊपर के महिला पुरुष मिला कर राज्य के विभिन्न जिलों से आए कुल 180 प्रतिभागी हिस्सा लिए। हर आयुवर्ग के प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेता को मेडल और सर्टिफिकेट के अलावा क्रमशः 5000/-,3000/- और 2000/- रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया । अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागिता का सर्टिफिकेट दिया गया ।

पुरुष व में सारण के अभिषेक कुमार 58.30 मीटर जेवलिन फेंक कर और महिला वर्ग में भागलपुर की मीनू सोरेन 41 मीटर थ्रो के साथ प्रथम स्थान पर रहे तथा बालक अंडर 20 में जमुई के मनीष कुमार सिंह 59.90 मीटर और बालिका अंडर 20 में मधुबनी की गुड़िया कुमारी 30.75 मीटर थ्रो के साथ प्रथम स्थान पर रहे।

सभी आयुवर्ग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेताओं की सूची संलग्न है

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज और बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने सभी विजेताओं को मेडल ,सर्टिफिकेट और नकद पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित और प्रोत्साहित किया।  

यह है प्रतियोगिता का परिणाम

बालक-अंडर 14
प्रथम-राजेश कुमार (जमुई, 54.70 मीटर)
द्वितीय-शिवम कुमार (जमुई,48.34 मीटर)
तृतीय-राहुल कुमार (पटना, 43.53 मीटर)
बालिका अंडर-14
प्रथम-अंजुमन निशा (भागलपुर, 27.73 मीटर)
द्वितीय : निकिता कुमारी (जमुई,23.93 मीटर)
तृतीय : अनामिका कुमार गौंड (गोपालगंज, 18.13 मीटर)
बालक अंडर-16
प्रथम : आयुष राज (सारण, 53.75 मीटर)
द्वितीय : आबिद राजा (ईस्ट चंपारण, 53.10 मीटर)
तृतीय : रौशन राउत (जमुई 52.89 मीटर)
बालिका अंडर-16
प्रथम : लक्ष्मी कुमारी मुर्मु (किशनगंज, 26.43 मीटर)
द्वितीय-अनन्या कुमारी (पटना, 25.16 मीटर)
तृतीय-संजना कुमारी (जमुई, 24.45 मीटर)
बालक अंडर-18
प्रथम : वीरेंद्र यादव (जमुई,55.75 मीटर)
द्वितीय-शुभम कुमार (रोहतास, 54.44 मीटर)
तृतीय-प्रताप सिंह (समस्तीपुर, 49.73 मीटर)
बालिका अंडर-18
प्रथम-शालू कुमारी (बीएए, 26.33 मीटर)
द्वितीय-मोना कुमारी (पटना, 23.37 मीटर)
तृतीय-अपराजिता श्रीवास्तव (पटना, 22.58 मीटर)
बालक अंडर-20
प्रथम : मनीष कुमार सिंह (जमुई,59.90 मीटर)
द्वितीय-चंदन कुमार (औरंगाबाद, 58.24 मीटर)
तृतीय-मुकुंद राय (रोहतास, 55.26 मीटर)
बालिका अंडर-20
प्रथम : गुड़िया कुमारी (मधुबनी, 30.75 मीटर)
द्वितीय-रचना कुमारी (पटना, 23.66 मीटर)
तृतीय-कनिका कुमारी (नालंदा, 20.16 मीटर)
पुरुष वर्ग
प्रथम-अभिषेक कुमार (सारण, 58.30 मीटर)
द्वितीय-अरुण मोदी (लखीसराय, 55.23 मीटर)
तृतीय-रोहित कुमारी (जमुई, 54.00 मीटर)
महिला वर्ग
प्रथम-मीनू सोरेन (भागलपुर, 41.00 मीटर)
द्वितीय-कंचन कुमारी (नवादा, 18.15 मीटर)
तृतीय-कुमारी दीप्ति (भागलपुर, 12.16 मीटर)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights