पटना। बिहार के आकाश राज का चयन भारतीय अंडर-19 टीम में किया गया है। वह श्रीलंका में एशिया कप के पहले होने वाले अभ्यास मैचों में खेलेंगे। एशिया कप के पहले तीन अभ्यास मैच खेलेंगे। आकाश राज के अलावा पूरे देश से नौ और खिलाड़ियों को बुलाया गया है। आकाश राज को 25 अगस्त को चेन्नई में रिपोर्ट करना है। अंडर-19 एशिया कप का आयोजन पांच से 14 सितंबर तक श्रीलंका में किया जायेगा।
आकाश राज ने इस सत्र में बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन किया था। इसके बाद इनका बुलावा जेडसीए और एनसीए कैंप के लिए हुआ। वहां भी अभ्यास मैच में बेहतर प्रदर्शन किया था।
आकाश राज राजधानी में चलने वाले क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार में अभ्यास करते हैं। इनकी इस उपलब्धि पर क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के निदेशक अमिकर दयाल, अंतरराष्ट्रीय कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद सहित तमाम क्रिकेट प्रेमियों ने बधाई दी है। आकाश राज का पैतृक घर नालंदा जिले के तेल्हाड़ा के पास स्थित गांव गंगा विगहा है। पिता विभूतिभूषण बिजनेसमैन है और पूरा परिवार पटना में ही रहता है।
अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट के पहले होने वाले अभ्यास मैच के लिए बिहार के आकाश राज को बुलावा
2