मोतिहारी, 3 जनवरी। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में स्थानीय गाँधी मैदान में स्व.सत्यदेव प्रसाद चौधरी मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग (सत्र-2024-25) की शुरुआत हो गई। पहले दिन खेले गए मुकाबले में यंग इलेवन और ढाका क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
ग्राउंड-2 पर यंग एलेवन क्रिकेट क्लब और आपन क्रिकेट क्लब तथा ग्राउंड-3 पर ब्रावो क्रिकेट क्लब और ढ़ाका क्रिकेट क्लब के मुकाबले से इस लीग का आगाज हुआ।

मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार (स्थानीय विधायक मोतिहारी), लालबाबु प्रसाद (उपमहापौर नगर निगम मोतिहारी), सौरभ सुमन यादव (नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी), इसीडीसीए सचिव रवि राज, जिला फुटबॉल एसोसिएशन सचिव प्रभाकर जयसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत जिला क्रिकेट लीग का उदघाटन किया।
यंग इलेवन की टीम जीती
ग्राउंड-2 पर के उदघाटन मुकाबले में यंग इलेवन की टीम ने आपन क्रिकेट क्लब को 87 रन से हरा दिया।टॉस जीतकर पहले खेलते हुए यंग एलेवन की टीम निर्धारित 30 ओवर के मुकाबले में अकील के 47 रन व वरुण के 26 रन की बदौलत 23.3 ओवर में सभी विकेट कोकर 154 रन बनाये। आपन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज विकास ने 3 विकेट व अकरम ने 2 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आपन क्रिकेट क्लब की टीम 27वें ओवर में सिर्फ 67 रन पर ऑल आउट हो गई। विकास के नाबाद 50 रन की पारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आँकड़ा नही छू पाया। यंग एलेवन के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच अमन ने 5 विकेट व सौरव ने 2 विकेट लिया। मैच में अम्पायर की भूमिका बीसीए पैनल के वेदप्रकाश व डीसीए पैनल के इब्राहिम लोदी ने निभाया वही स्कोरर व कन्वेनर की भूमिका में क्रमशः गौरव कुमार व फैसल गनी रहे।
आजम खान का हरफनमौला खेल
ग्राउंड-3 के मुकाबले में ढाका क्रिकेट क्लब ने मैन ऑफ द मैच आजम खान (100 रन व 3 विकेट) की बदौलत ब्रावो क्रिकेट एकेडमी को 27 रन से हराया।
संक्षिप्त स्कोर कार्ड-
ढ़ाका क्रिकेट क्लब-163/10(25)
ब्रावो क्रिकेट एकेडमी-136/10(26)
ग्राउंड-2 अम्पायर की भूमिका बीसीए पैनल के मो.तैयब व डीसीए पैनल के कुमार राज ने निभाया।वही स्कोरर व कन्वेनर की भूमिका क्रमशः प्रभात कुमार व अभिषेक कुमार छोटू ने निभाया।
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि जिला क्रिकेट लीग के सभी मैचों के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी के स्पोर्ट्स के प्रबंधक गुलाब खान के सौजन्य से दिया जा रहा है। 4 जनवरी को ग्राउंड-2 पर राजाबाजार क्रिकेट क्लब के सामने चकिया क्रिकेट एकेडमी की टीम होंगी जबकि ग्राउंड-3 पर जूलियन क्रिकेट एकेडमी के सामने कनौजिया क्रिकेट एकेडमी की टीम होगी।
मौके पर इसीडीसीए संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद, क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह,मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुड्डु व प्रीतेश रंजन,रवि चुटुन,संत कुमार,मनोज कनौजिया,मंजूर आलम,गुलाब खान,रहमान खान,सूरजभान इत्यादि की उपस्थिति रही।
