पटना। एमपी वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे ऑल इंडिया एमपी वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला झारखंड इलेवन और पिछले साल की विजेता एमपी वर्मा एकादश के बीच खेला जायेगा। फाइनल मुकाबला 21 अप्रैल को खेला जायेगा।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर सुरेंद्र अमरनाथ और सुरेंद्र खन्ना पटना पहुंच चुके हैं। आयोजन समिति के सदस्य गोपाल मंडल, आदित्य वर्मा, वर्तमान बिहार क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपूर्वा आनंद, मुकेश कुमार प्रिंस सहित अनेक उभरते हुए खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया। उसके पश्चात बिहार सरकार के पुलिस महानिदेशक निगरानी आलोक राज ने सुरेंद्र अमरनाथ को अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मान दिया तथा बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए उनसे प्रतिभा को निखारने के लिए रिक्वेस्ट किया। सुरेंद्र अमरनाथ ने बिहार के बच्चों के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यहां जो प्रतिभा है वह सुरेंद्र खन्ना ने उनसे कह दिया है जरूरत है आप जैसे लोगों को सामने आकर मदद करने का। आलोक राज दोनों मुख्य अतिथियों के विचार विमर्श के बाद गर्मी को देखते हुए कल का मैच रात्रि का कर दिया गया है। अब 9:30 से शुरू होने वाला फाइनल 3:00 बजे दिन से शुरू होगा। मैच प्रॉपर वाइट ड्रेस लेकिन पिंक बॉल में खेला जाएगा। आयोजन समिति की ओर से पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सुबोध कांत सहाय के द्वारा किया जाएगा।