गया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा कराए जा रहे बीसीए इंटर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के अंतर्गत छठा मैच में साउथ जोन और रेस्ट ऑफ रेड के बीच हुआ जिसमें साउथ जोन की टीम शानदार 124 रनों से जीत प्राप्त की।
गया के गया कॉलेज खेल परिसर स्टेडियम में खेले गए छठे मैच में साउथ जोन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 6 विकेट पर 364 रन बनाये। गौतम ने 211 रनों की शानदार पारी खेली। सिद्धार्थ ने 52, यशराज सिंह ने 42 रन बनाये।
रेस्ट ऑफ रेड की ओर से आशीष कृष्णा ने चार, रिशु प्रिंस ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में रेस्ट ऑफ रेड की टीम 36.3 ओवर में 240 रन पर ऑल आउट हो गई। फहद ने 40, रिशु राज ने 44 रनों की पारी खेली। साउथ जोन की ओर से विश्वकर्मा ने 3 , सिद्धार्थ और हिमांशु गुप्ता 2 -2 विकेट प्राप्त किया। इस तरह यह मैच साउथ जोन ने 124 रनों से जीत लिया।
ग्रुप बी से सेमीफाइनल के लिए साउथ जोन और ईस्ट जोन क्वालीफाई किया। अंपायर की भूमिका में अमन दीप और आजाद गांधी रहे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमेटी के वरीय सदस्य और गया जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह (चुन्नू), कमेटी के मेंबर सुरेश मिश्रा पिंकू, श्याम यादव, रजनीकांत सिंह, चीकू कुमार, उत्तम कुशवाहा, संजीव कुमार गब्बर, ऐश नियाजउद्दीन, आकाश गौरव, महबूब आलम, सौरभ सिंह, अद्विक ओझा आदि मौजूद थे।



