Sunday, May 11, 2025
Home Slider IPL 2023 : रोमांचक मुकाबला जीतकर मुंबई ने खाता खोला

IPL 2023 : रोमांचक मुकाबला जीतकर मुंबई ने खाता खोला

by Khel Dhaba
0 comment

नईदिल्ली। फॉर्म में लौटे कप्तान रोहित शर्मा (65) के अर्धशतक और तिलक वर्मा की 41 रन की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से मात देकर अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया।

दिल्ली ने इस गलाकाट प्रतियोगिता में अक्षर पटेल (54) और डेविड वॉर्नर (51) के अर्द्धशतकों की मदद से मुंबई के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा। मुंबई ने यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल करके इस सीजन की पहली जीत दर्ज की।

दिल्ली ने 98 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे लेकिन अक्षर ने अंतिम ओवरों में पारी को संभाल लिया। उन्होंने आईपीएल का अपना पहला अर्द्धशतक बनाते हुए कप्तान वॉर्नर के साथ छठे विकेट के लिये 67 रन की बहुमूल्य साझेदारी की, जिसकी मदद से मेज़बान टीम ऑलआउट होने से पूर्व सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

रोहित और तिलक ने दूसरे विकेट के लिये अर्द्धशतकीय साझेदारी करके मुंबई को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया, लेकिन दिल्ली ने चार रन के अंतराल में तीन विकेट लेकर मैच में सनसनीखेज़ वापसी की।

जब मुंबई को 12 गेंद में 20 रन की दरकार थी तब मुंबई ने 19वें ओवर में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान के विरुद्ध 15 रन जोड़ लिये। आनरिक नॉर्खिया ने आखिरी ओवर की शुरुआती चार गेंद पर सिर्फ तीन रन दिये, हालांकि टिम डेविड ने अंतिम गेंद को मिड-ऑफ की ओर खेलकर दो रन चुराते हुए मुंबई को जीत दिलाई।

रोहित ने मुंबई की पारी की शुरुआत करते हुए दूसरी गेंद से ही आक्रामकता का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले ओवर में मुकेश कुमार को एक छक्का और दो चौके जड़ते हुए 14 रन जोड़े। दूसरे छोर से ईशान किशन ने उनका बखूबी साथ दिया और दूसरे ओवर में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को तीन चौके लगाये। दोनों के बेबाक रवैये के कारण मुंबई छह ओवर में 68 रन तक पहुंच गयी, जो इस सीजन पावरप्ले में उनका सबसे बड़ा स्कोर है।

पावरप्ले के बाद स्पिनरों ने किशन को परेशान किया और वह 26 गेंद पर 31 रन की पारी खेलने के बाद दबाव में आकर रनआउट हो गये।

तिलक वर्मा को लय हासिल करने में थोड़ा समय लगा, लेकिन रोहित ने अपनी श्रेष्ठतम बल्लेबाजी जारी रखी और 29 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से तिलक ने भी हाथ खोल लिये और रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिये 68 रन की साझेदारी की।

इस साझेदारी ने मुंबई को जीत के करीब पहुंचा दिया, हालांकि चार रन के अंदर तीन विकेटों के पतन के साथ मैच में मोड़ देखने को मिला।

मुकेश कुमार ने 16वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर तिलक और सूर्यकुमार यादव (शून्य) को आउट किया। मुस्ताफिज़ुर ने अगले ओवर में रोहित शर्मा को पवेलियन लौटा दिया।

रोहित के आउट होने के बाद मुंबई को जीत दिलाने की जिम्मेदारी टिम डेविड और कैमरन ग्रीन पर थी। दोनों ने 19वें ओवर में मुस्ताफ़िजु़ुर को एक-एक छक्का जड़ा। डेविड को आखिरी ओवर की दूसरी गेंद में जीवनदान मिला जब मुकेश ने शॉर्ट मिड-ऑन पर उनका कैच गिरा दिया। डेविड ने इसके बाद आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचाया।

मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और दिल्ली शुरुआती ओवरों में आक्रामक नज़र आयी। कप्तान रोहित शर्मा ने विकेट की तलाश में चौथा ओवर ऋतिक शौकीन को दिया और उन्होंने पृथ्वी शॉ (15) को आउट करके मुंबई को पहली सफलता दिलाई।

मुंबई के स्पिनरों ने वॉर्नर को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे मनीष पांडे ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर दिल्ली को पावरप्ले के अंत में 51 रन तक पहुंचा दिया। मनीष और वॉर्नर के बीच दूसरे विकेट के लिये 43 रन की साझेदारी हुई, जिसे पीयुष चावला ने मनीष को आउट करके तोड़ा।

मनीष ने 18 गेंद पर पांच चौकों के साथ 26 रन बनाये। पीयूष ने उन्हें आउट करने के बाद रोवमैन पॉवेल और ललित यादव को भी आउट किया, जबकि पदार्पण कर रहे यश धुल राइली मेरेडिथ का शिकार हो गये।

लगातार गिरते विकेटों के बीच वॉर्नर चट्टान की तरह खड़े रहे और 13वें ओवर से उन्हें अक्षर का साथ मिल गया। वॉर्नर भले ही लगातार संघर्ष करते नज़र आये मगर अक्षर ने इस साझेदारी में आक्रामक भूमिका निभाई। उन्हें 15वें ओवर में ऋतिक की गेंद पर जीवनदान भी मिला, जब लॉन्ग ऑन पर खड़े सूर्यकुमार यादव उनका कैच नहीं लपक पाये।

मुंबई को इसका हरजाना भुगतना पड़ा, जबकि अक्षर ने 25 गेंद पर चार चौकों और पांच छक्कों के साथ 54 रन की पारी खेलकर वॉर्नर के साथ 67 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। दिल्ली 18 ओवर में 165 रन के स्कोर तक पहुंच गयी, लेकिन बेहरेनडॉर्फ ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर को आउट करके विकेटों की झड़ी लगा दी। बेहरेनडॉर्फ ने इस ओवर में मात्र एक रन देते हुए अक्षर के बाद वॉर्नर (47 गेंद, 51 रन) और अभिषेक पोरेल को भी आउट किया, जबकि कुलदीप यादव रनआउट हो गये। मेरेडिथ ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर नॉर्खिया को बोल्ड करके दिल्ली की पारी समाप्त की।

पीयूष मुंबई के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे और उन्होंने चार ओवर में मात्र 22 रन देकर तीन विकेट चटकाये। बेहरेनडॉर्फ ने भी तीन ओवर में 23 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं, जबकि मेरेडिथ को दो और ऋतिक को एक विकेट प्राप्त हुआ।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-kabaddi-1024x654.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-aurnoday-academy-724x1024.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights