देवघर। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप टूर्नामेंट में मंगलवार को ग्रुप बी का दूसरा मैच गुमला बनाम साहिबगंज के बीच खेला गया।
आज के खेले गए मैच में गुमला ने साहिबगंज को 175 के बड़े अंतराल से हरा दिया।
गुमला के कप्तान यमुना कुमार झा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुमला की टीम निर्धारित 50 ओवर के गेम में पूरी टीम 40 ओवर 3 गेंद में सभी विकेट खोकर 267 रन ही बना सकी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुमला के तरफ से रोबिन मिंज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया रॉबिन ने 75 गेंद खेलकर 5 छक्के 11 चौकों की मदद से 102 रन मोतीलाल साहू ने 71 गेंद खेलकर चार चौकों की मदद से 42 रन आलोक लकरा ने 34 गेंद खेलकर 4 चौके 3 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। साहिबगंज के तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवि कुमार ने चार विकेट , कुश तिवारी ने 3 विकेट , एमडी फैजान अहमद और एमडी मुजाहिद अंसारी ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने साहिबगंज की टीम 23 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 92 रन ही बना सकी। साहिबगंज के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सुधांशु राजन ने 20 गेंद खेलकर 1 छक्के 1 चौकों की मदद से 16 रन और एमडी फैजान अहमद ने 17 गेंद खेलकर 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाए।
गुमला के तरफ से गेंदबाजी करते हुए कमल कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए और आनंद कुमार ने दो विकेट लिए। आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले कमल कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज के मैच में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा मैच में TRDO के रूप में निशिकांत मोहंती थे। आज के मैच में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अंपायर की भूमिका में अजय पाठक और मनोरंजन कांजीलाल थे और स्कोरर की भूमिका में दीपक कुमार थे। आज के मैच में देवघर क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद थे।