पटना। सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जायसवाल ने दी।
टीम इस प्रकार है
वीमेंस सिंग्लस : सलोनी कुमारी (पूर्णिया), आकांक्षा पांडेय (बक्सर)
मेंस सिंग्ल्स : यशवर्धन (मुजफ्फरपुर), रितेश कुमार (भागलपुर), मोहम्मद तबरेज (पटना, सीधा प्रवेश)
वीमेंस डब्ल्स : सलोनी कुमारी (पूर्णिया), सिमरन सिंह (पटना)
मिश्रित युगल :
सिद्धार्थ भूषण (वैशाली), आकांक्षा पांडेय (बक्सर)
मेंस डब्ल्स
मो तबरेज (पटना)
आर्यन प्रताप (पटना)
मैनेजर- कुमार संदीप
कोच-नीरज कुमार