छपरा। सारण जिला के बनियापुर में चल रही 37वीं सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन सभी टीमों ने अंतिम 8 में जगह बनाने के लिए बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। बिहार ने अपने पूल के सभी मैच जीतकर अंतिम आठ में जगह बनाया।
तीसरे दिन के मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता सारण डा गगन ने आयोजन अध्यक्ष विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, सारण हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह के अलावा प्राचार्या अनुपमा मिश्रा, ठाकुर विनोद सिंह , जीतेश तिवारी , उमा राय, वशिष्ठ कुमार सहित अन्य थे।
समारोह का संचालन आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह ने किया । हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल कमिटी के चेयरमैन सह झारखंड सचिव खुर्शीद खान एवम उप चेयरमैन सह उत्तराखंड सचिव रामाशंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतियोगिता का सभी लीग मैच समाप्त हो गया है । बिहार, दिल्ली , हरियाणा एवम गुजरात अपने टीम में विजेता तो मध्य प्रदेश, दिल्ली नागर हवेली, केरल, पंजाब उपविजेता बन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।शनिवार को क्वार्टर फाइनल एवम सेमी फाइनल मैच खेला जाएगा।