पटना। आगामी 9 से 13 दिसंबर तक लखनऊ (यूपी) में आयोजित होने वाली 17वीं जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता (Junior National Soft Tennis) में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव धर्मवीर कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि टीम के चयन के लिए आईएएस भवन के टेनिस कोर्ट पर सोमवार (पांच दिसंबर, 2022) को सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया था जिसमें पिछले दिनों जहानाबाद आयोजित सातवीं स्टेट चैंपियनशिप में 30 पदक विजेता खिलाड़ी शामिल हुए थे। सेलेक्शन ट्रायल के बाद कुल 17 खिलाड़ियों का चयन चयन समिति के द्वारा किया गया जो राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और पदक जीतने की शुभकानाएं दी।
टीम इस प्रकार है
बालक वर्ग : आकृत कुमार (कप्तान), जूनियर कुमार, संजीव कुमार, आदित्य राज, नीतीश कुमार, तनिष्क भारद्वाज, आयुष रंजन, शेखर कुमार, अश्विनी सिंह। कोच-धर्मवीर कुमार।
बालिका वर्ग : योगिता राज (कप्तान), यति राज, आर्या पराशर, माधवी कृति, रागिनी कुमारी, साजिया, सुहानी सिंह, रिदम गुप्ता। कोच-रवि कुमार मेहता। मैनेजर-प्रिंस कुमार।