पटना। बिहार के अन्तरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी शाह फहद यासीन की तबीयत में सुधार हो रहा है। वे अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। शाह फहद यासीन ने बताया कि ऊपर वाले की कृपा और अपनों की दुआओं और आशीर्वाद है कि मैं पूरी तरह बच गया। बदमाशों ने जिस तरह से हमारे ऊपर हमला किया था मुश्किल था कि मैं बच पाता। उन्होंने इलाज करने वाले डॉक्टरों व इस मुश्किल घड़ी में साथ देने वालों को शुक्रिया कहा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों में बहादुरपुर थाना के पास बदमाशों ने उन पर हमला किया था और गोली चलाई थी। उनका इलाज पीएमसीएच में हुआ था। पुलिस इस मामले में अजान लोगों पर एफआईआर दर्ज कर चुकी है और जांच कर रही है।
62