पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल बालक अंडर 17 खेल कूद प्रतियोगिता 2022 शनिवार से पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना में शुरू हुआ।
शनिवार को खेले गए मैचों में कैमूर की टीम अरवल की टीम 5-0, गया की टीम ने सहरसा की टीम को 5-0,मुजफ्फरपुर की टीम ने जहानाबाद की टीम को 4-0 से पराजित किया। शनिवार को 8 मैच होने थे जिसमें केवल 3 खेले गए। दरभंगा,गोपालगंज, मुंगेर और सारण की टीम को गलत दस्तावेज प्रस्तुत करने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। नवादा और शेखपुरा की टीम नहीं टर्न अप हो सकी।
जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव ओम प्रकाश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभांरभ किया।
आज के मैच के निर्णायक मो0 साहिद आलम, सुनील कुमार, शुभम कुमार, आदित्य कुमार, अशफाक आलम, जनार्दन सिंह, अलीमुद्दीन, संतोष पाण्डेय, शंकर प्रसाद सिंह, विनोद प्रसाद, रवि कुमार, नौशादुल हसन, हरेन्द्र प्रसाद थे। इस मौके नंद किशोर प्रसाद पूर्व साई प्रषिक्षक, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सूर्यकांत, किरण कुमार झा, नीरज कुमार, एवं रमेश कुमार एवं सभी प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं खेल प्रेमी आदि मौजूद रहे।