पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को उसकी की धरती पर मात देकर पहला टेस्ट मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया है। गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में श्रीलंका ने अपनी पहली और दूसरी पारी में 222 व 337 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी मात्र 218 रनों पर ढेर हो गई थी लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। पाकिस्तान दो मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड ले चुका है और अगला मुकाबला रविवार को इसी जगह पर होगा।
ये पाकिस्तान के लिए एक बड़ी टेस्ट जीत है। पाकिस्तान ने अपने टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया है। जीत में अब्दुल्ला शफीक निर्णायक साबित हुए जिन्होंने 408 गेंदों का सामना करके 7 चौके और 1 छक्के लगाकर नाबाद 160 रन बनाए। उनको अपने इस मैराथन प्रयास के चलते मैन ऑफ द मैच भी दिया गया है। शफीक ने अपनी पारी में गजब का धैर्य दिखाया और 524 मिनट क्रीज पर बिताए।
शफीक द्वारा बिताए गए समय और खेली गई गेंदे अपने आप में दो नायाब रिकॉर्ड बना गई है। शफीक अहमद इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज माइक अथर्टन, भारतीय पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर, पाकिस्तान के बाबर आजम और इंग्लैंड के हर्बट के साथ इलीट क्लब में शामिल हो गए हैं। यह वे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में 400 या उससे ज्यादा गेंदों का सामना किया हुआ है।
22 साल के शफीक अभी युवा खिलाड़ी है जो अपना केवल छठा टेस्ट मैच खेल रहे थे। उन्होंने टारगेट का पीछा करते हुए सफलतापूर्वक अपनी टीम को जीत दिला दी। शफीक इस दौरान सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए 500 से भी ज्यादा मिनट तक बैटिंग करने वाले दुनिया के पहले टेस्ट बल्लेबाज बन चुके हैं। जाहिर है इस बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड तो मिलना ही था।








