संजीवनी विकास फाउंडेशन एवं पटना शतरंज अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में 26 जून 2022 को आयोजित संजीवनी ऑनलाइन ओपन शतरंज प्रतियोगिता के जून 2022 संस्करण में कोलंबिया के इंटरनेशनल मास्टर स्टेवन 58 अंकों के साथ विजेता बने। वही कोलंबिया के अविला 53 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
भारतीय ग्रैंड मास्टर तमिलनाडु के आरआर लक्ष्मण 51 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। पांडिचेरी के पीटर आनंद ए 41 अंकों के साथ छठे, पंजाब के भावेश महाजन 41 अंकों के साथ सातवें, आंध्र प्रदेश के कोला भावन 40 अंकों के साथ आठवें, केरल के अब्दुल्ला एम निस्तार 39 अंकों के साथ 9वें, यूक्रेन के बोरीसेनको व्हाचेसलव 40 अंकों के साथ 10वें, रूस के डिमिट्री 38 अंकों के साथ 11वें, पश्चिम बंगाल के प्रियांशु बरुआ 36 अंकों के साथ 13वें, मणिपुर के तोउन्नावजाम गोविंद लुवांग 36 अंकों के साथ 14वें एवं उड़ीसा के हर्षित रंजन साहू 35 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहे।
विशेष पुरस्कारों में अंडर 15 कैटेगरी के प्रथम पुरस्कार पर तेलंगाना के जय नाथ सुरवारापू ने 36 अंकों के साथ कब्जा जमाया। वही दूसरे स्थान पर तमिलनाडु के जी निगेश 33 अंक एवं तीसरे स्थान पर पटना बिहार के अव्यय शर्मा 33 अंक रहे।
अंडर 10 आयु वर्ग में पहले स्थान पर पश्चिम बंगाल के नरेंद्र अग्रवाल 25 अंक, दूसरे स्थान पर पटना बिहार के प्रत्यूष कुमार 22 अंक एवं तीसरे स्थान पर पटना बिहार के प्रणव शर्मा 20 अंक रहे।
महिला वर्ग के विशेष पुरस्कारों में प्रथम स्थान पर कर्नाटक के सिमरन मल्होत्रा 26 अंक, दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश कि विधि एंजलीना 25 अंक एवं तीसरे स्थान पर असम के मौमिता पलित 24 अंक रहे।
पटना के खिलाड़ियों के लिए घोषित विशेष पुरस्कार में बालिका वर्ग का पुरस्कार पटना बिहार की तृषा रंजन 4 अंक ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत संजीवनी विकास फाउंडेशन के निदेशक अखिलेश अखिल एवं पटना शतरंज अकादमी के सचिव राकेश रंजन ने खिलाड़ियों को ऑनलाइन पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर अखिलेश अखिल ने बताया की कोरोना काल में संजीवनी विकास फाउंडेशन पटना शतरंज अकादमी के साथ हर माह एक ऑनलाइन निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। इस प्रतियोगिता में भारत ही नहीं विश्व के 200 जाने-माने खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।