स्पिनर ट्रेविस हेड और नाथन लियोन के चार चार विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुरुआती सत्र में श्रीलंका पर 10 विकेट से जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 212 रन पर सिमट गयी थी। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन सुबह पहली पारी में आठ विकेट पर 313 रन से खेलना शुरू किया।
तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने पैट कमिंस (26) को अपनी यॉर्कर का शिकार बनाया। फिर उन्होंने इन-स्विंगर से मिशेल स्वेपसन (01) को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी 321 रन पर खत्म की। इस तरह ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के आधार 109 रन से आगे था।
श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में केवल 113 रन ही बना सकी जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये केवल पांच रन का लक्ष्य मिला और डेविड वार्नर ने चार गेंद में मैच खत्म कर दिया।
कामचलाऊ ऑफ स्पिनर हेड ने 17 गेंद के अंदर चार विकेट झटक लिये जिससे उन्होंने 10 रन देकर चार विकेट चटकाये। उन्होंने पिछले 26 टेस्ट मैचों में केवल एक विकेट लिया था।





 
			        