बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि निर्देशानुसार सूचित करना है कि पटना जिला क्रिकेट संघ हेतु अस्थाई तौर पर एक क्रिकेट सह प्रबंधन कमेटी का गठन, माननीय लोकपाल महोदय के निर्देशानुसार, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमिटी ऑफ मैनेजमेंट के सदस्यों के सहमति से किया गया है, जो पटना जिला में क्रिकेटिंग गतिविधि व अन्य कार्य का संचालन, चुनाव पूर्ण होने तक कार्य करेगी।
कमेटी के सदस्यों के नाम निम्न है:-
श्री रवि किरण- चेयरमैन
श्री राजेश कुमार- संयोजक
श्री रहबर आबदीन- सदस्य
श्रीमती मधु शर्मा – सदस्य
श्री नितिन अभिषेक – सदस्य
यह सूचना सीईओ मनीष राज की ओर से जारी किया गया है।