पटना। केआईआईटी भुवनेश्वर (ओड़िशा) में 20 जून से चार अगस्त तक चलने वाली भारतीय रग्बी टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए बिहार से 10 महिला एवं चार पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया गया है। सभी खिलाड़ियों को 20 जून तक रिपोर्ट करना है। प्रशिक्षण शिविर में चयनित खिलाड़ी जकार्ता में छह-सात अगस्त को आयोजित होने वाली एशिया रग्बी सेवेंस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे।
शिविर के लिए बिहार से काजल कुमारी, प्रियंका, नेहा, धर्मशीला, आरती, सोनाली, स्वीटी, श्वेता शाही, गुड़िया, आरती कुमारी, गौरव कुमार, राजा कुमार, राहुल एवं हर्षराज का चयन किया गया है।
राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए बिहार के अलावा महाराष्ट्र से (छह), पंजाब का (एक), पश्चिम बंगाल से (छह), ओड़िशा-दिल्ली के (आठ-आठ), चंडीगढ़ एवं गोवा से (एक-एक) खिलाड़ियों का चयन हुआ है।