नीतीश राणा ( नाबाद 48 रन) और रिंकू सिंह (नाबाद 42) की शानदार बैटिंग की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थॉन रॉयल्स को सात विकेट से पराजित किया।
कप्तान संजू सैमसन (54) की अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सोमवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पांच विकेट पर 152 रन बनाये।
जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर तीन विकेट पर 158 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से श्रेयस अय्यर ने 34 रन बनाये।
कोलकाता राइडर्स की दस मैच में यह चौथी जीत है। राजस्थान रॉयल्स की दस मैचों में चौथी हार है।
इसके पहले सैमसन ने 49 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। आखिरी ओवरों में रियान पराग ने 12 गेंद में दो छक्के और एक चौके की मदद से 19 और शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंद में दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 27 रन बनाकर टीम के स्कोर को 150 के पार तक पहुंचाया।
केकेआर के लिए टीम साउदी ने चार ओवर में 46 रन देकर दो विकेट लिये। उमेश यादव, अनुकूल रॉय और शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिये जबकि सुनील नारायण ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिये।