पटना। राजधानी पटना से सटे फतेहपुर क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू पटना स्पोट्र्स पार्क क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी और ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
पहले मैच में ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने एनआईओसी फतुहा को 126 रन जबकि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से मात दी।
पहले मैच में ट्रैम्फेंट सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सत्यम कुमार के 116 रन की मदद से 6 विकेट पर 210 रन बनाये। जवाब में एनआईओसी फतुहा की टीम 16 ओवर में 84 रन पर ढेर हो गई। विजेता टीम के सत्यम प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बैटर बने जबकि शिवम बेस्ट बॉलर हुए।
दूसरे मैच में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाये। जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आकाश बेस्ट बॉलर और प्लेयर ऑफ द मैच बने जबकि लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के विवेक बेस्ट बैट्समैन बने।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/05/Patna-Sports-Park-Club-Cricket-Tournament1-1024x576.jpg)
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
ट्रैम्फेंट : 20 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन सत्यम कुमार 116 रन, प्रखर 25 रन, कृष्णा यादव 24 रन, आलिंद सिंह 23 रन, अतिरिक्त 11 रन अमन गोस्वामी 2/29,मनीष 2/40,उत्तम कुमार 1/26,अमन कुमार 1/44
एनआईओसी फतुहा : 16 ओवर में 84 रन पर ऑल आउट संजीत कुमार 15 रन, आर्यन राज 17 रन, उत्तम कुमार 10 रन, मनीष 11 रन साकेत 2/24,शिवम 3/25,अनीस 2/11, आलिंद सिंह 2/13.
दूसरा मैच
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन रितिक राजेश 15 रन, रिषभ राकेश 12 रन, मुकुन 16 रन, विवेक कुमार नाबाद 42 रन, अपूर्वा आनंद 12 रन, मयंक कुमार 19 रन, सूरज सोनी नाबाद 19 रन,अतिरिक्त 14 रन कुंदन शर्मा 3/33,आकाश राज 4/18,
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 19 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन, अर्णव किशोर 33 रन, अंकुश राज 22 रन, आदित्य कुमार 24 रन, आकाश राज 40 रन, हर्ष राज 15, मयंक कुमार 1/34, सूरज सोनी 1/16, अपूर्वा आनंद 1/27, धनंजय सिंह 1/20
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/02/adv-Masaurahi.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/01/adv-pankaj-Kambali.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Adv-alpha.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
- दरभंगा : Junior Champions Trophy Cricket में मिथिला एवेंजर्स की टीम जीती
- Muzaffarpur District Cricket League में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी विजयी
- Jehanabad District Senior Division Cricket League में चमके आयुष पटेल
- 38th National Games Archery : झारखंड के माधो बिरवा और मनीषा कुमारी को रजत
- East Champaran Football League में आरडीपीएस और रॉयल किंग की टीमें जीतीं
- East Champaran District A Division Cricket League में यंग इलेवन व स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी विजयी
- आशा बाबा Champions Trophy Cricket Tournament में जाबांज और थंडरबोल्ट की टीम जीतीं
- डीसीए Sitamarhi District Cricket League के सेमीफाइनल में