मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में साईं क्रिकेट एकेडमी ने एम डी सी ए ब्लू को 110 रनों के भारी अंतर से हराया।
गुरुवार को स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में साईं क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 32 ओवर में 249 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
साईं क्रिकेट एकेडमी की तरफ से नीरज गुप्ता ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए वही केशव ने 40, दिव्यम ने 40, आदित्य ने 26, सनी ने 19 एवं टिंकू ने 21 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
गेंदबाजी में एमडीसीए ब्लू की तरफ से शांतनु ने तीन विश्वास ने तीन मोनू ने दो एवं आदित्य ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी एम डी सी ए ब्लू की पूरी टीम 23 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी जिसमें एम डी सी ए ब्लू की तरफ से अभिषेक ने 23, सद्दाम हुसैन ने 27, वरुण ने 15 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं आ सका।
साईं क्रिकेट एकेडमी की तरफ से नीरज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। वही सोनू ने दो एवं सनी ने 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज का मैन ऑफ द मैच साईं क्रिकेट एकेडमी के नीरज गुप्ता को दिया गया। आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवं उदय कुमार थे। वही स्कोरर की भूमिका में मुरारी थे। कल का मैच: प्रेरणा स्पोटिंग क्लब बनाम क्रिकेट एकेडमी जूनियर





- BREAKING NEWS : 18 अगस्त से फिर से बिहार में खुलेंगे एकलव्य सेंटर
- Khel Dhaba ePaper 06 August 2025 खेल की हर खबर, हर कोण से
- Kheldhaba Epaper 05 अगस्त 2025 खेल का सार, हर दिन–सिर्फ KHELDHABA पर!
- India vs England 5th Test 2025 यह जीत अतुलनीय है : केएल राहुल
- India vs England 5th Test 2025 सुबह उठते ही ‘बिलीव’ इमोजी सर्च किया था
- भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट 2025 सिराज की घातक गेंदबाजी से भारत 6 रन से जीता
- अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का तेघड़ा में भव्य शुभारंभ
- बिहार शूटिंग चैंपियनशिप में आर्या सिसोदिया ने जीते तीन पदक