मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में भारती क्लब ने आरव क्रिकेट एकेडमी को रोमांचक मुकाबले में 25 रनों से हराया। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को भारती क्लब ने आरव क्रिकेट एकेडमी को 25 रनों से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में भारती क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 231 रन बनाए। भारती क्लब की तरफ से दीपक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए। वहीं रणजी खेलाड़ी विकास रंजन ने 36, अंकित ने 25 प्रियेश ने 26 ,रोहित ने 10 विशाल राज ने नाबाद 11 एवं तुषार ने नाबाद 28 रन बनाए।
आरव क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आकर्षण ने दो ,आयुष राज ने दो ,एवं सिद्धार्थ सागर ने दो विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी आरव क्रिकेट एकेडमी ने 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन ही बनाए। आरव क्रिकेट एकेडमी की तरफ से साहिल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए। वहीं रोशन ने 34, अभिषेक ने 47 रनों की पारी अपनी टीम के लिए खेला।
गेंदबाजी में भारती क्लब की तरफ से देवाशीष ने दो, विशाल राज ने दो, वाचस्पति ने एक, तुषार ने एक एवं विकास रंजन ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। आज का मैन ऑफ द मैच भारती क्लब के दीपक को दिया गया।
आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सचिन कुमार एवं जिला क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर विकास कुमार थे। स्कोरर की भूमिका में राजकुमार मौजूद थे। कल का मैच साईं क्रिकेट एकेडमी बनाम एम डी सी ए ब्लू।





- अंतर प्रमंडल हैंडबॉल प्रतियोगिता : पहले दिन मुंगेर, सारण और मगध ने बनाई बढ़त

- पीएसएफए ब्लू क्यूब्स फुटबॉल : टर्फ एरिना, पीएसएफ कब्स जीते

- पटना साई सेंटर के ताइक्वांडो प्रशिक्षु मंजीत ने जीता स्वर्ण

- लोयोला हाईस्कूल व संत माइकल हाईस्कूल चैंपियन

- मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल लीग : यंग ब्वॉयज फुटबॉल क्लब की बंपर जीत

- बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का क्वार्टरफाइनल लाइन अप तय

- मधेपुरा में अंतर प्रमंडल विद्यालय कराटे प्रतियोगिता शुरू

- कूच बिहार ट्रॉफी एलीट: झारखंड के खिलाफ सौराष्ट्र मजबूत
