मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने आइडियल क्रिकेट एकेडमी को 77 रनों से हराया।
शुक्रवार को स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शुभम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 118 रनों की पारी खेली वहीं निखिल ने 80 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अमन ने 37 एवं हर्ष ने 15 रन बनाए।
गेंदबाजी में आइडियल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गुलशन ने 2, प्रशांत ने 1, सौरव ने 1 एवं अमरजीत ने 1 विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी आइडियल क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 35 ओवर में 233 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आइडियल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से शिवम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा सौरव ने 20, विभूति ने 38, एवं आर्यन ने 22 रन बनाए।
गेंदबाजी में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी की तरफ से देवांग ने 4, अमन ने 3, शुभम ने 1 एवं मनीष ने एक विकेट लिये।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभम को दिया गया। मैच के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवं अंकित कुमार सिंह थे। वही स्कोरर राजकुमार एवं मुरारी थे।
कल का मैच: चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी बनाम सुस्ता क्रिकेट क्लब होगा।