18 C
Patna
Monday, December 23, 2024

राज कुमार वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट कल से

पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस, पटना (सीएपी पटना) के तत्वावधान में कल यानी गुरुवार (14 अप्रैल) से राज कुमार वर्मा उर्फ ‘निप्पू जी’ मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के निदेशक उज्ज्वल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है।

मैच का उद्घाटन का उद्घाटन आईएएस विनोद सिंह गुंजियाल करेंगे। उद्घाटन के मौके पर स्व. राज कुमार वर्मा उर्फ निप्पू जी के परिवार के सदस्य, बीसीए व पीडीसीए के पदाधिकारीगण समेत कई खेलप्रेमी मौजूद रहेंगे।

मैचों के कार्यक्रम
टूर्नामेंट का पहला मैच क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस बनाम गोल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जायेगा। उद्घाटन के दिन केवल एक मुकाबले खेले जायेंगे।
15 अप्रैल : सीएपी सुपर जायंटस बनाम बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, गोपालगंज बनाम प्रिंस क्रिकेट एकेडमी
16 अप्रैल : जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, गोपालगंज बनाम वाईसीसी
सीएपी राइडर्स बनाम डुमरा क्रिकेट एकेडमी
18 अप्रैल : सीएपी सुपर जायंट्स बनाम भारती क्रिकेट क्लब
प्रिंस क्रिकेट एकेडमी बनाम वाईसीसी
19अप्रैल : सीएपी बनाम राजा इलेवन
भारती क्रिकेट क्लब बनाम बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी
20 अप्रैल : राजा इलेवन बनाम गोल क्रिकेट एकेडमी
सीएपी राइडर्स बनाम एबी क्रिकेट एकेडमी
21 अप्रैल : डुमरा क्रिकेट एकेडमी बनाम एबी क्रिकेट एकेडमी
22 अप्रैल : सेमीफाइनल
24 अप्रैल : फाइनल

होगी इनामों की बारिश
राजधानी से सटे खगौल में स्थित जगजीवन स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को 25 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए नकद पुरस्कार के अलावा चमचमाती ट्रॉफी दी जायेगी। इसके अलावा विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।

मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर
टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए उज्ज्वल सिंह ने बताया कि मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर 25-25 ओवरों का खेला जायेगा। भाग लेने वाली टीमों को आयोजन समिति की ओर से रंगीन ड्रेस उपलब्ध कराया जायेगा। यानी मैच व्हाइट बॉल से खेली जायेगी।

मिलेंगे कई पुरस्कार
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई अन्य पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कई कमिटियां बनाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मैचों का संचालन पैनल अंपायरों द्वारा किया जायेगा।

कौन थे निप्पू जी
स्व. राज कुमार वर्मा उर्फ निप्पू जी पटना जिला के सक्रिय क्रिकेटर थे। वे बिहार राज्य विद्युत बोर्ड में प्रशासनिक पद पर कार्यरत थे। वे पटना जिला क्रिकेट संघ से निबंधित क्लब कमला नेहरू क्रिकेट क्लब से जुड़े थे। साथ ही पटना जिला क्रिकेट संघ और बिहार क्रिकेट संघ के प्रशासनिक गतिविधियों से जुड़े रहते थे। निप्पू जी बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार और सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार से भी जुड़े थे। पिछले वर्ष कोरोना महामारी में बिहार खेल जगत इस हस्ती को 13 अप्रैल को खो दिया।

टूर्नामेंट कराने का उद्देश्य
स्व. आरके वर्मा उर्फ निप्पू जी की याद को जिंदा रखने के लिए क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के निदेशक उज्ज्वल सिंह ने इस टूर्नामेंट को कराने का निर्णय लिया है। टूर्नामेंट का उद्देश्य बिहार के विभिन्न जिलों से युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को ढूंढना और उन्हें बढ़ावा देना है और उन्हें अपने खेल को और विकसित करने में मदद करने के लिए टर्फ विकेट पर अच्छे प्रतिस्पर्धी मैच देना है। यही स्व. आर.के.वर्मा को एक उचित श्रद्धांजलि होगी, जो बिहार में क्रिकेट के स्तर को सुधारने के लिए हमेशा से चाहते थे और काम करते थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights