जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जहानाबाद जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में ऑल स्टार क्लब ने लगान क्रिकेट क्लब को 100 रनों से हराया।
जहानाबाद के एरोड्राम स्टेडियम में बुधवार की सुबह टॉस जीतकर ऑल स्टार के कप्तान सूरज राठौर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल स्टार ने 34.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 250 रन का स्कोर खड़ा किया।
ऑल स्टार की तरफ से निशांत कुमार ने सबसे ज्यादा 65 रन का योगदान दिया। हिमाशु शर्मा ने 44, सूरज राठौर ने 33 और कंचन कुमार ने 20 रनों का योगदान दिया।
251 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लगान क्रिकेट क्लब को पूरी टीम 26.1 ओवरों में 150 रन बना कर ऑल आउट हो गई। लगान की तरफ से कुमार आर्यन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। निशांत कुमार ने 24, स्वराज राठौर ने 18 और अभिषेक कुमार ने भी 18 रन का योगदान दिया। ऑल स्टार की तरफ से सूरज राठौर ने 3 और रजनीश कुमार ने भी 3 विकेट हासिल किया। गौतम भागवत को दो विकेट मिला जबकि अनुराग कुमार ने 2 विकेट चटकाये।
सूरज राठौर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। कल का मैच रंजन इलेवन और श्रीराम क्रिकेट क्लब के बीच में सुबह 8 बजे से जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा।






- Asia Rugby U20 Sevens Championship राजगीर में रग्बी का धमाका
- राजू वाल्श के निधन पर पीडीसीए के सचिव राजेश कुमार व उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने जताया शोक
- सुब्रतो कप अंडर-17 फुटबॉल : बेगूसराय और पूर्णिया सेमीफाइनल में
- बिहार क्रिकेट ने खोया एक सच्चा सिपाही, राजू वाल्श नहीं रहे
- KhelDhaba 07 August 2025 Epaper हॉकी, रग्बी, फुटबॉल और क्रिकेट – सब कुछ एक क्लिक में!
- रग्बी के रंग में रंगा राजगीर, एशिया अंडर-20 सेवंस रग्बी चैंपियनशिप का शेड्यूल जारी
- मोहम्मद सिराज ICC रैंकिंग आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मोहम्मद सिराज ने लगाई छलांग
- BCCI RTI से छूट : खेल विधेयक में बीसीसीआई को राहत