अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने शगुनी राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस को 77 रन से पराजित किया।
बिहार के राजधानी पटना से सटे नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट पर 232 रन बनाये। साहिल ने 40 और शिवम ने 40 रन बनाये। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस की ओर से जिराल ने 32 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस की टीम 32.5 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिषेक ने 45 रनों की पारी खेली। अंशुल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गौतम, प्रेम और अरुण ने तीन-तीन विकेट चटकाये।
अंशुल क्रिकेट एकेडमी के गौतम को प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा बेस्ट बॉलर अंशुल क्रिकेट एकेडमी के प्रेम शर्मा, बेस्ट फील्डर अंशुल क्रिकेट एकेडमी के रिशु, बेस्ट बैटर क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के सूर्य प्रकाश और मैन ऑफ द टूर्नामेंट बेगूसराय सीए के युवराज रहे।
खिलाड़ियों को उप मुखिया साहिल कुमार, नेउरा पंचायत के मुखिया उदय, मुखिया संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य सागर कुमार, क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के उज्ज्वल सिंह, अशोक कुमार, पंचायत समिति सदस्य सहजा सिंह ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव अमित कुमार ने किया।
संक्षिप्त स्कोर
अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 35 ओवर में 8 विकेट पर 232 रन,साहिल 40 रन, शिवम 40 रन, प्रिंस 21 रन, रुपेश 33 रन, अतिरिक्त 24 रन, जिराल 4/32, रौनित 1/21,शिव शक्ति 1/24, अंकित 1/25, रोहित 1/50
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस : 32.5 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट अभिषेक 45 रन, जिराल 33 रन, सूर्य प्रकाश 22 रन, अंकित 23 रन, अतिरिक्त 23 रन, गौतम 3/25, प्रेम 3/47, अरुण 3/32, देवांश 1/15
- Chief Minister Sports Gyanotsav 2025 पटना प्रमंडल: सेंट करैंस हाई स्कूल के अम्बर & ईशान ने मारी बाजी
- नन्हक महतो मेमोरियल U-15 Schools Cricket Tournament का शानदार आगाज
- Patna District Senior Division Cricket League में पीएसी जीता
- CAB Challenger Trophy : एके सीए और स्कूल ऑफ क्रिकेट जीते
- ISSF World Cup Lima 2025 : 18 साल की शूटर सुरुचि सिंह ने किया कमाल, जीता लगातार दूसरा स्वर्ण
- पटना के Alpha Cricket Academy के सात खिलाड़ी खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच
- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ICC की बैठकों में नहीं आए पीसीबी अध्यक्ष नकवी
- नन्हक महतो मेमोरियल Inter School Cricket Tournament की तैयारी पूरी