छपरा। राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सारण कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आज 8वें मैच सम्राट क्रिकेट क्लब सकद्दी बनाम दनदासपुर वॉरियर्स के बीच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सम्राट क्रिकेट क्लब सकद्दी 30 ओवरों में 9 विकेट पर 258 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लोकेश ने 71, नीलेश शर्मा ने 26, अर्णव ने 23 और आदर्श ने 39 रनों का योगदान दिया। दनदासपुर वॉरियर्स की तरफ से अभय ने 3, निखिल ने 3 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलने उतरी दांदस्पुर वॉरियर्स की पूरी टीम महज 34 रनों पर सिमट गई जिसमें रविनेश ने 9, दिलखब ने 9 रन बनाए। सम्राट क्रिकेट क्लब सकद्दि की तरफ से अनूप शर्मा ने 5 विकेट हासिल किए जिसमें वो हैट्रिक विकेट हासिल किये।
नीलेश शर्मा ने भी 3 और आनंद जी 2 विकेट चटकाए। यह मैच सम्राट क्रिकेट क्लब सकद्दी ने 224 रनों से जीता। अनूप शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कल का मैच दहियावां क्रिकेट एकेडमी A बनाम त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी परसौना के बीच सुबह 9 बजे से होगा।
इस अवसर पर विभूति नारायण शर्मा, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, कैशर अनवर, कुन्दन शर्मा, भव्या शर्मा, सागर कुमार, अमिताभ शर्मा, आलोक बाबा, राकेश दुबे, सारण कप क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष राजेश राय और सचिव चन्दन शर्मा मौजूद थे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/02/adv-Masaurahi-1024x575.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/01/adv-pankaj-Kambali-768x1024.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/02/dms-Cricket-Academy-1024x576.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)