पटना। बिहार के क्रिकेट प्रेमी पंकज कुमार ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के क्रिया कलाप को लेकर पटना उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका पर वर्चुअल सुनवाई शुक्रवार यानी 11 फरवरी, 2022 को होनी तय है।
इस याचिका में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वर्तमान कमेटी की कार्य प्रणाली से लेकर उसके द्वारा किए गए सभी कामों की न्यायिक जांच कराने से लेकर कमेटी को भंग कर एडहॉक कमेटी गठित करने से लेकर कई मुद्दों को लेकर माननीय न्यायालय से अपील की गई है।
याचिका के जरिये चयनकर्ताओं/ सपोर्ट स्टाफ व बीसीसीआई द्वारा संचालित घरेलू टूर्नामेंट में विभिन्न उम्र के राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को सही तौर से चयन करने को लेकर आदेश देने का आग्रह भी याचिका में किया गया।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बोर्ड ऑफ कंट्रोल फोर क्रिकेट इन इंडिया एंड अदर्स बनाम क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार व अन्य के मामले में सिविल अपील संख्या – 4235 में 9 अगस्त, 2018 को दिये गए फैसले के अनुसार जस्टिस आर एम लोढ़ा कमेटी द्वारा की गई अनुशंसा के आलोक में खिलाड़ियों का सही तौर से चयन करने हेतु क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के गठन करने को लेकर आदेश देने का आग्रह भी किया गया है।





