शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में अरिहंत के अर्द्धशतक की बदौलत रोमांचक मुकाबले में यंग स्टार ने सोनौल सुल्तान क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया।
आज सुबह सोनौल सुल्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 165 रन बनाए। सोनौल की तरफ से सूरज ने 55 और चंदन ने 25 रनों की पारी खेली। यंग स्टार के गेंदबाज प्रिंस ने 4 एवं आदित्य ने 2 विकेट लिया।
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग स्टार के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी और संयमित बल्लेबाजी की। खासकर मैन ऑफ द मैच अरिहंत कश्यप ने 60 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली और 24वें ओवर में टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्लब सदस्य ध्रुवनाथ पांडे जी द्वारा दिया गया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/01/ezgif.com-gif-maker-1.gif)